Maharajganj News : पति पर अवैध संबंध का आरोप, विरोध करने पर पत्नी और भाई की पिटाई

    04-Oct-2025
Total Views |

भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने पति व उसके परिजनों पर पीटने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने अपनी तहरीर में लिखा है कि मेरे पति का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध है। इसको लेकर आए दिन पति व परिजनों से तकरार होती रहती है।

विगत दिनों पति महिला से मिलने गया था। घर आने पर जब मुझे जानकारी हुई, तो मैंने पति से पूछताछ की। इस पर पति नाराज हो गया और उसे पीटने लगा। सूचना पाकर भाई सद्दाम घर पहुंचा तो गुस्साए पति और उसके परिजनों ने भाई की भी पिटाई कर दी।

थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति रहमत अली, पति के भाई सद्दाम हुसैन, हजरत, इरफान व सायमा आदि पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।