Maharajganj News : नशे में धुत युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा, वीडियो वायरल

    04-Oct-2025
Total Views |

परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चौपरिया में बुधवार की रात को एक युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवक नशे में सड़क पर लेटा हुआ था। शक होने पर कुछ ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और पूछताछ शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वायरल वीडियो में युवक खुद को गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र का निवासी बता रहा है। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि ग्रामीण लगातार उससे सवाल पूछ रहे हैं और युवक नशे की हालत में सही तरीके से जवाब नहीं दे पा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी कर दी। युवक किसी तरह जान बचाकर वहा से निकल सका।