Maharajganj News : नौतनवा में यातायात नियमों पर जागरूकता गोष्ठी, 20 वाहनों का चालान

    05-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। नौतनवा कस्बे में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।

सीओ ने वाहन चालकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। गोष्ठी के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 20 वाहनों का चालान किया गया।

क्षेत्राधिकारी ने कहा कि नियमों का पालन न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि यह सड़क पर अन्य लोगों की जान की रक्षा भी करता है। उन्होंने दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की, जैसे कि निर्धारित गति सीमा का ध्यान रखना, शराब पीकर वाहन न चलाना, और मोबाइल फोन का उपयोग न करना। इस गोष्ठी में स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने हिस्सा लिया और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।