Maharajganj News : दुकान पर सामान खरीदने को लेकर हुई कहासुनी में मारपीट, तीन पर केस दर्ज

    06-Oct-2025
Total Views |

फरेंदा। लेहड़ा दुर्गा मंदिर में पांच दिन पूर्व सामान खरीदने को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के अनुसार 30 सितंबर को शादिक निवासी दुबौलिया टोला गुलराजपुर लेहड़ा दुर्गा मंदिर स्थित अपने दुकान पर बैठे थे। उसी दौरान कुछ लोग उनकी दुकान पर हाथ में पहनने वाला कड़ा और कुछ सामान खरीदने लगे। इसी दौरान सामान के मोलभाव को लेकर कहासुनी व मारपीट हो गई।

इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों बृजेश, गोरख व श्रवण निवासी ग्राम सभा दुबौलिया टोला बरगाहपुर के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।