Maharajganj News : राजकीय माध्यमिक स्कूलों में 24 अक्तूबर तक पूरा करना होगा करियर मेला

    06-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में करियर मेले का आयोजन इस माह पूरा करना होगा। इसके लिए डीआईओएस ने सभी राजकीय माध्यमिक स्कूलों को चेतावनी पत्र जारी कर 24 अक्तूबर से पहले आयोजन हर हाल में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। जिले को करियर मेला, करियर हब इत्यादि के लिए 826500 रुपये बीते माह जारी हो चुके हैं।

जनपद में 29 राजकीय माध्यमिक स्कूल संचालित हैं, जिनमें आठ हजार से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन है। इनके करियर गाइडेंस के लिए करियर मेला आयोजित करने के लिए पिछले माह ही धनराशि अवमुक्त हुई है, लेकिन किसी स्कूल में आयोजन सितंबर में नहीं पूरे किए जा सके। जबकि सितंबर में स्कूल स्तरीय और अक्तूबर में जनपद स्तरीय आयोजन पूरा होना था। अधिकतर स्कूल खराब मौसम व अन्य गतिविधियों के प्रभावी होने से आयोजन नहीं करा सके। इसे गंभीरता से लेते हुए डीआईओएस ने सभी स्कूल के प्रधानाचार्य को पत्र जारी कर 24 अक्तूबर तक स्कूल स्तरीय मेला आयोजित कर रिपोर्ट के निर्देश हैं, जिससे 25 अक्तूबर के बाद जिला स्तरीय आयोजन हो सकें।

सभी राजकीय माध्यमिक प्रधानाध्यापकों को स्कूल स्तरीय कॅरिअर मेला पूर्ण कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। 24 अक्तूबर के बाद जिला स्तरीय आयोजन की कोई तिथि तय की जाएगी। यह मेला विद्यार्थियों के करियर को दिशा देने के लिए आयोजित किए जाने हैं।