Maharajganj News : उपेक्षा की मार झेल रहा नईकोट रेलवे स्टेशन, यात्रियों को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

    06-Oct-2025
Total Views |

नौतनवा। गोरखपुर नौतनवा रेल खंड स्थित नईकोट रेलवे स्टेशन उपेक्षा का दंश झेल रहा है। ब्रिटिश काल में बना यह स्टेशन हॉल्ट स्टेशन बनकर रह गया। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव है। स्टेशन परिसर में बैठने के लिए बेंच, पेयजल, शौचालय, रोशनी और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं।

नईकोट रेलवे स्टेशन पर लगभग 30 गांवों के लोग आते हैं। भारत-नेपाल सीमा करीब होने की वजह से यहां नेपाल के लोग भी ट्रेन यात्रा के लिए आते हैं। स्टेशन से कुल 6 सवारी गाड़ियों का आना-जाना होता है। हाल्ट स्टेशन होने की वजह से यहां पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है।

स्टेशन का शौचालय जर्जर हो चुका है, तीन इंडिया मार्का हैंडपंप में से दो से दूषित पानी निकलता है। विद्युत पोल पर बल्ब नहीं की वजह से स्टेशन परिसर अंधेरे में डूबा रहता है। सफाई के अभाव में स्टेशन परिसर में घास-फूस उगे रहते हैं। यात्रियों को बैठने के बेंच टूट चुके हैं। दिन ढलने के बाद परिसर में उगे घास-फूस में सांप-बिच्छू होने की आशंका रहती है।

मुड़ेहरा निवासी देश दीपक पांडेय बताते हैं कि आजादी के पूर्व अंग्रेजी हुकूमत ने यह स्टेशन बनाया था। तब यह क्षेत्र के लोगों के लिए लाइफ लाइन हुआ करता था। अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नीचा होने की वजह से बच्चों और बुजुर्गों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में परेशानी होती है। परिसर में बिजली के पोल तो बहुत हैं लेकिन किसी पर बल्ब नहीं हैं। शाम होते ही अंधेरा हो जाता है।

नईकोट गांव के जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि इंडिया मार्का के तीन हैंडपंप में से एक खराब है और दो का पानी पीने लायक नहीं है। रेलवे लाइन के समानांतर दोनों तरफ पक्की सडक है लेकिन कोई भी सड़क स्टेशन परिसर से नहीं जोड़ी गई है।

संपतिहा के पूर्व प्रधान रमाशंकर तिवारी उर्फ द्वारिका त्रिपाठी कहते हैं कि स्टेशन परिसर में बना शौचालय इस्तेमाल करने लायक नहीं है। ऐसे में महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है। बताया कि यात्रियों की संख्या होने के बावजूद इसे हॉल्ट स्टेशन बना देने से स्टेशन की व्यवस्था लचर होती चली गई।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर आनंद नगर इशरार अहमद ने कहा कि खराब हैंडपंप को जल्द ठीक करा दिया जाएगा। टूटे बेंच और शौचालय के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।