Maharajganj News : नौतनवा में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू, फॉगिंग के लिए वाहन रवाना
06-Oct-2025
Total Views |
नौतनवा। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत रविवार को चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने प्रचार-प्रसार, एंटीलार्वा छिड़काव व फागिंग वाहनों को जलकल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चेयरमैन ने कहा कि नगर में 5 से 31 अक्टूबर संचारी रोग नियंत्रण व 11 से 31 अक्तूबर तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसकी सफलता के लिए नगर के अंतिम व्यक्ति तक का सहयोग अपेक्षित है। इस मौसम में होने वाले मलेरिया, चिकनगुनिया, इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चेचक, हैजा-कालरा, फ्लेग, टीबी आदि जैसी संचारी रोगों के रोकथाम के लिए नपा प्रशासन तो प्रयासरत है किंतु नागरिकों की भी सावधानी बरतने की जरूरत है। तभी इस पर रोक लगाया जा सकता है।