Maharajganj News : निजी अस्पताल में उपद्रव के बाद बढ़ी कार्रवाई, गंभीर अनियमितताएं मिलने पर सील, जांच टीम ने सौंपे साक्ष्य

    06-Oct-2025
Total Views |

महाराजगंज। नौतनवां तहसील क्षेत्र स्थित परसा सोमाली के एक निजी अस्पताल में रविवार रात पथराव और उपद्रव की घटना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। घटना के बाद जांच में गंभीर अनियमितताएं मिलने पर सोमवार को अस्पताल को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) को तत्काल जांच के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक विशेष जांच टीम गठित की गई, जिसने सोमवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला के निर्देश पर गठित टीम में एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या, डिप्टी सीएमओ डॉ. के.पी. सिंह (निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारी) और डॉ. नीरज कुमार कन्नौजिया शामिल थे। टीम दोपहर करीब 1:15 बजे अस्पताल पहुंची, जहां मुख्य द्वार पर ताला लगा मिला। पुलिस की मदद से ताला खुलवाकर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान टीम ने अस्पताल के सभी कक्षों और अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया। अस्पताल प्रबंधन केवल एक मरीज की बेड हेड टिकट (बीएचटी) उपलब्ध करा सका। अन्य आवश्यक दस्तावेज और पंजीकरण से संबंधित रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसे टीम ने गंभीर चूक माना।

इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए टीम ने मौके पर ही अस्पताल को सील करने का निर्णय लिया। डिप्टी सीएमओ डॉ. के.पी. सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अस्पताल संचालन से जुड़ी कई खामियां सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल पंजीकृत होने के बावजूद दस्तावेजों की कमी और शर्तों के उल्लंघन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जांच रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।

इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि जिले के सभी निजी अस्पतालों को निर्धारित मानकों का पालन करना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को सुरक्षित और पारदर्शी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।