Maharajganj News : जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे ठप, मरीजों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी
07-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे ठप होने के कारण मरीजों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। मैन्युअल एक्स-रे के सहारे रोगियों का उपचार किया जा रहा है, अथवा निजी एक्स-रे सेंटर पर जांच करानी पड़ रही है। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि तकनीकी समस्या शीघ्र सही करा ली जाएगी।
रविवार अवकाश के बाद सोमवार ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचे लोगों को उस वक्त परेशानी झेलनी पड़ी जब वह डिजिटल एक्स-रे के लिए गए। तकनीकी खराबी बताकर ऑपरेटर ने बताया कि पेशेंट टेबल का बिजली कनेक्शन खराब होने के कारण डिजिटल एक्स-रे प्रक्रिया ठप है।
सीने का डिजिटल एक्स-रे लेने पहुंचे राजेश पटेल निवासी शास्त्री नगर, कान के एक्स-रे के लिए पहुंचे बिस्मिल नगर की रोशनी ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे की सुविधा अक्सर गड़बड़ी बताकर बंद कर दी जाती है, जिसके कारण हमें डिजिटल एक्स-रे बाहर से कराने पड़ते हैं।
समुचित सुविधा की उपलब्धता के बाद भी नियमित लाभ नहीं मिल रहा। इसी प्रकार जगलाल ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे की जगह उन्होंने सामान्य एक्स-रे कराया है, लेकिन अभी एक घंटे के बाद मिलेगा। अगर तब तक ओपीडी में डाॅक्टर बैठे रहे तो दिखा पाएंगे अन्यथा कल दोबारा आना पड़ेगा।