Maharajganj News : दुर्गा पूजा में 1400 जगहों पर जोड़े गए थे कटिया कनेक्शन, अब लक्ष्मी महोत्सव में बिना अनुमति बिजली जलाई तो कार्रवाई तय
07-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। शहर वासियों को फाल्ट की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए बिजली निगम ने दुर्गा महोत्सव में कनेक्शन लेकर बिजली प्रयोग करने का निर्देश जारी कर रखा था लेकिन विभागीय आदेश की एक दो जगह नहीं कुल 1400 से अधिक स्थानों पर खिल्ली उड़ाकर कटिया कनेक्शन जोड़कर आयोजन पूरा करा लिया।
कटिया कनेक्शन के कारण बार-बार ट्रिपिंग व फाल्ट से नगर वासियों को जूझना पड़ा। दुर्गा महोत्सव के वक्त फाल्ट व ट्रिपिंग रोकने में असमर्थ विद्युत विभाग ने लक्ष्मी महोत्सव में बिना अस्थायी कनेक्शन लिए बिजली उपयोग रोकने के लिए कमर कसी है। अधीक्षण अभियंता की तरफ से सभी जेई व अधिशासी अभियंताओं को निर्देश जारी किए गए हैं।
जिले में दुर्गा व लक्ष्मी महोत्सव धूमधाम से आयोजित होता है। नगरीय चौक चौराहों से लेकर ग्रामीण अंचल में भी समितियां महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करते हैं। आयोजन में पंडाल की सजावट से लेकर अन्य सभी बिजली के कार्य कटिया कनेक्शन से जोड़कर पूरा कर लिया जाता है। हालांकि इससे ट्रिपिंग व फाल्ट की समस्या उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ती है।
इस बार इसपर नियंत्रण के लिए पहले ही विभाग ने निर्देश जारी किया कि आयोजन समितियां अस्थाई कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें लेकिन जिले में 1400 से अधिक स्थानों पर आयोजित हुए दुर्गा पूजा महोत्सव में एक भी स्थायी कनेक्शन नहीं लिया गया। समीक्षा में इसकी जानकारी मिलने के बाद अधीक्षण अभियंता ने साफ कर दिया है कि अगर लक्ष्मी महोत्सव में बिना कनेक्शन बिजली उपयोग समितियां करती हैं तो उस क्षेत्र के अवर अभियंता व अधिशासी अभियंता जिम्मेदार माने जाएंगे।