Maharajganj News : जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए नयी पहल, 1100 गर्भवती महिलाओं का होगा निशुल्क अल्ट्रासाउंड

    07-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नई पहल शुरू की है। जिले की 1100 गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड परीक्षण कराया जाएगा। इसका उद्देश्य प्रसव पूर्व देखभाल को सुदृढ़ बनाना और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की समय से पहचान कर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराना है।

जानकारी के अनुसार, जिले में 17 सामुदायिक व 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व एक नगरीय पीएचसी संचालित है। यहां पर एक अप्रैल से सितंबर माह तक 37,044 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। इन सभी पंजीकृत महिलाओं की स्वास्थ्य स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में विभाग ने चयनित 1100 गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने की योजना तैयार की है ताकि प्रसव पूर्व देखभाल को और प्रभावी बनाया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अल्ट्रासाउंड जांच के लिए जिला अस्पताल के अलावा 50 निजी अस्पतालों को अधिकृत किया गया है, जहां गर्भवती महिलाएं निशुल्क जांच करा सकेंगी। जिन गर्भवती महिलाओं का टोकन नंबर जारी हो चुका है, वह सात अक्तूबर को अपने-अपने केंद्र से जुड़े अधिकृत निजी अस्पताल में जाकर यह जांच करा सकेंगी। यह पहल न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभता को बढ़ाने का कार्य करेगी, बल्कि इससे गर्भवती महिलाओं में जागरूकता भी बढ़ेगी। विभाग का प्रयास है कि कोई भी गर्भवती महिला प्रसव पूर्व जांच से वंचित न रहे।