Maharajganj News : मठिया ईदू में सड़क निर्माण में अनियमितता के आरोप पर आक्रोशित हुए ग्रामीण, पुलिस ने कराया मामला शांत
07-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया ईदू में सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। निर्माण कार्य को रोकते हुए हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया ईदू में पीडब्ल्यूडी सड़क से गांव तक आरसीसी सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान ही एजिंग (सड़क के किनारे की दीवार) गिर गई। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य मे अनियमिता का आरोप लगा कर सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया। मौके पर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुरन्दरपुर पुलिस पहुंची, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
ग्रामीणों में मुन्ना, शैलेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, वीरेंद्र गौतम, पिंटू प्रजापति, अच्छेलाल, गुलाब यादव, छट्ठू, श्यामकरन आदि का आरोप है कि सड़क निर्माण में अनियमितता की जा रही है। घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मानक के अनुसार सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की है। इस संबंध में सहायक अभियंता (यूपी सिडिको) सचिन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी।