Maharajganj News : रेलवे मुआवजा के नाम पर लाखों की ठगी, डीएम ने एडीएम न्यायिक को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

    07-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। घुघली-आनंद नगर रेल लाइन परियोजना में मुआवजा प्रक्रिया के नाम पर लाखों का घोटाला उजागर हुआ है। विभागीय कर्मियों पर लाखों का वारा न्यारा करने का गंभीर आरोप लगा है।

सदर विकास खंड के पकड़ी नौनियां निवासी मो. उमर खान ने 42 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल तथा भूमि अध्यापित अधिकारी कार्यालय के एक बाबू ने मिलीभगत के जरिये ठगी 42 लाख की ठगी की है। इसके लिए उन्होंने साक्ष्य के साथ पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम न्यायिक को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

डीएम को दिए पत्र में उमर ने कहा कि उसकी जमीन रेलवे में निकल रही। लेखपाल ने मुआवजा राशि बढ़ाने का झांसा दिया। कहा कि यदि कुछ धनराशि उन्हें दी जाए तो भूमि की कीमत बढ़ाकर अधिक मुआवजा दिलाया जा सकता है। इसी भरोसे में अपने भाइयों मोहम्मद जहागीर खान, मोहम्मद आमिर खान और खुद के नाम से क्रमशः 15.78 लाख,10.44 लाख और 15.78 लाख के चेक लेखपाल और एसएलओ कार्यालय के बाबू को एक चिकित्सक की मौजूदगी में दिए।