Maharajganj News : प्रॉपर्टी की लालच में बेटे ने की माँ की पिटाई, दी हत्या करने की धमकी, मुकदमा दर्ज

    07-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बड़हरा टोला सेमरहना में मां-बेटे के रिश्ते को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने हिस्सेदारी की मांग को लेकर बुजुर्ग मां की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे भी बेटे की इच्छा पूरी नहीं हुई तो वह मां की हत्या करने की धमकी भी देने लगा।

इस मामले में पीड़ित महिला ने न्यायालय में वाद दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस ने सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के आदेश पर आरोपी बेटे सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़िता सुमित्रा देवी निवासी बड़हरा टोला सेमरहना ने बताया कि उसके दो बेटे धर्मेंद्र व राजेंद्र हैं, जबकि अमरूतियां निवासी ननदोई रामधनी की कोई संतान नहीं थी। ऐसे में ननदोई ने अपनी संपत्ति बचाने के लिए दत्तक पुत्र के रूप में बड़े बेटे धर्मेंद्र की मांग की। रामधनी पर भरोसा कर बेटे धर्मेंद्र को गोद दे दिया। उसके बाद उसने धर्मेन्द्र को अपनी संपत्ति से वंचित कर दिया। इस बीच पति जयप्रकाश की मौत हो गई। वहीं ननदोई रामधनी की ओर से बेटे धर्मेंद्र की पढ़ाई लिखाई कराने के बाद शादी कराई गई। धर्मेंद्र की शादी के बाद उसकी पत्नी दीपा देवी ने दो बेटे अभिषेक व विशाल तथा एक बेटी खुशबू उर्फ खुशी को जन्म दिया।

इसी धर्मेंद्र ने कूटरचित ढंग से अपना और पत्नी दीपा के साथ ही बड़े बेटे अभिषेक का नाम उनके परिवार रजिस्टर में दर्ज करा दिया है। इतना ही नहीं दोनों जगहों की मतदाता सूची में भी बेटा और पत्नी का नाम दर्ज करा लिया है। एक अप्रैल 2025 को धर्मेंद्र पूरे परिवार के साथ घर आ गया और संपत्ति में हिस्सा मांगने लगा। उन्होंने कहा कि मैं आपको ननदोई रामधनी को गोद दे चुकी हूं। आपको उनकी संपत्ति में हिस्सा है। यहां की संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं है।

इस दौरान धर्मेंद्र आक्रोशित होकर मार-पीट करने लगा। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों के बीच-बचाव से उनकी जान बची। अब बेटा धर्मेंद्र हत्या की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह के अनुसार मामले में न्यायालय के आदेश पर धर्मेंद्र, दीपा, अभिषेक, विशाल और खुशी उर्फ खुशबू निवासी अमरुतीया के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।