Maharajganj News : वन विभाग की टीम पर हमला, फाड़ी दरोगा की वर्दी, केस दर्ज

    08-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज।
जिले में सोमवार को वन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। लकड़ी छिपाकर रखे जाने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पर सोमवार देर शाम करीब 8:30 बजे आरोपियों ने हमला कर दिया। वन दरोगा बृजेश चंद राव से हाथापाई की और वर्दी फाड़ दी। पुरंदरपुर पुलिस ने इस मामले में दो नामजद और तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

वन दारोगा धीरेंद्र सिंह, बृजेश चंद राव और वन रक्षक राजन साहनी ने बताया कि सोमवार की रात में गश्त करते चंदनपुर चौराहे पर पहुंचे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि सेमरहनी हरमंदिर खुर्द रोड पर मनोज के घर के बगल में लकड़ी छिपाकर रखी जा रही है।

गश्त टीम मौके पर पहुंची तो जांच में एक बोटा साखू बरामद हुआ। आरोप है कि टार्च की रोशनी में लकड़ी की नाप की जा रही थी तभी मनोज, सनोज और उनके घर की औरतों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ डायल-112 को दी गई तो वन विभाग के अन्य कर्मचारी पहुंचे।

इसके बाद आरोपियों ने ईंट और सरिया लेकर दौड़ा लिया। वन दारोगा बृजेश चंद राव को पकड़कर उनसे हाथापाई करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी तथा मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त कर दी। वन विभाग की टीम ने किसी तरह भागकर जान बचाई। मौके पर डायल-112 की टीम भी पहुंची।

बाद में बरामद लकड़ी वन विभाग की टीम ले गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि वन रक्षक राजन साहनी की तहरीर पर हरमंदिर खुर्द निवासी मनोज, सनोज और तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

हमले की सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची थी। पुरंदरपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। लकड़ी के धंधेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।