Maharajganj News : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता, हर नागरिक को स्वदेशी से जोड़ने का आह्वान

    09-Oct-2025
Total Views |

महराजगंज।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने केंद्र सरकार की योजनाओं और अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल आर्थिक स्वतंत्रता तक सीमित नहीं, बल्कि यह हर नागरिक को स्वाभिमान, रोजगार और आत्मविश्वास से जोड़ने की व्यापक अवधारणा है। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि यह राष्ट्रीय पहल भारत को सामाजिक व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने पर केंद्रित है। इसका मुख्य उद्देश्य हर व्यक्ति को आत्मनिर्भरता के संकल्प से जोड़ना, हर घर स्वदेशी की भावना को मजबूत करना तथा लोकल फॉर वोकल का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 16 से 30 अक्टूबर तक महिला एवं युवा सम्मेलनों का आयोजन होगा। एक से 15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योगी, प्रोफेशनल सम्मेलन, कॉलेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। 16 से 30 नवंबर तक पुन: महिला-युवा सम्मेलन होंगे, जबकि 15 अक्तूबर से 15 नवंबर तक मंडलों में सम्मेलन आयोजित कर स्थानीय कारीगरों व उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि उनके उत्पादों को प्रोत्साहन मिले।

एक से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार व कारीगर सम्मेलन होंगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मधुर सिंह, जिला महामंत्री बबलू यादव, प्रदीप सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया , चेयरमैन संतोष जायसवाल उपस्थित रहे।