Karwachauth News : करवाचौथ की रौनक से सजा बाजार, बंधेज की साड़ियों और चांदी के करवों का क्रेज़
09-Oct-2025
Total Views |
महराजगंज। पति-पत्नी के रिश्तों पर आधारित व्रत करवा चौथ कल यानी कि शुक्रवार को है। इसे लेकर साड़ियों की खरीद के साथ आभूषणों की दुकान पर भीड़ बढ़ी है। साड़ियों में जहां बंधेज, जयपुरी व शिफान की साड़ियों का क्रेज लौटता दिख रहा है तो वहीं सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान पर गहनों के साथ चांदी के हल्के वजन के करवे (पूजन में लगने वाला छोटा कलश) की जबरदस्त मांग देखी जा रही है।
खरीदारी का दौर लगभग अंतिम दौर में है। साड़ियों के थोक व्यापारियों के मुताबिक करवा चौथ के बाद दीपावली तो नवंबर से सहालग की शुरूआत हो रही है। आने वाला मौसम सर्दियों का होगा ऐसे में साड़ियों की खरीद में मौसम को देखते हुए हल्की साड़ियों की जगह भारी साड़ियों की खरीद महिलाएं कर रहीं। पीजी काॅलेज रोड पर साड़ियों के बड़े कारोबारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि मौसम को देखते हुए शिफान, बंधेजी, जयपुरी और बनारसी साड़ियों में सिल्क टच की डिमांड अधिक है।
यह साड़ियां दो हजार से पांच हजार की रेंज में हैं जिनकी बिक्री सर्वाधिक हो रही। सराफा बाजार की चमक गहनों की बिक्री के साथ चांदी के करवे ने भी बढ़ाई है। सराफा कारोबारी राजकुमार ने बताया कि हल्के सोने व चांदी के आभूषण के साथ 20 से 50 ग्राम वाले चांदी के करवे की डिमांड सर्वाधिक है। उनकी दुकान पर अबतक 17 से अधिक चांदी के करवे जिनका रेट दो हजार से चार हजार रुपये के बीच है खूब बिक रहे।