Gorakhpur News : पैसा माँगा तो मिला धमकी ! कहा -पैसा भूल जाओ नहीं तो...
01-Nov-2025
Total Views |
गोरखपुर। जनपद में जमीन दिलाने के नाम पर 23.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एसएसपी के निर्देश पर बड़हलगंज कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के भरवलिया बुजुर्ग निवासी आनंद यादव ने एसएसपी को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि बड़हलगंज के बाछेपार निवासी उपेंद्र गुप्ता से उनकी दोस्ती थी, जो जमीन खरीद-फरोख्त का काम करता है। आनंद को जमीन की आवश्यकता थी।
उपेंद्र ने विश्वास में लेकर 12 अक्टूबर 2022 से 9 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न तिथियों में 23.35 लाख रुपये अग्रिम धनराशि के रूप में ले लिए। उसने जल्द जमीन दिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन जमीन नहीं दिला पाया।
कई साल बीत जाने के बाद भी जब जमीन नहीं मिली, तो आनंद यादव 5 मार्च को शाम करीब 4:30 बजे उपेंद्र गुप्ता के घर गए। वहां उपेंद्र के साथ उसके जीजा राजेश गुप्ता और भाई सतेंद्र गुप्ता भी मौजूद थे। आनंद ने अपना पैसा वापस मांगा, तो उपेंद्र और उसके भाई ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए दो थप्पड़ मारे। उन्होंने कहा कि पैसा भूल जाओ, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
आनंद यादव ने आरोप लगाया कि उपेंद्र गुप्ता ने उनके साथ विश्वासघात और छल करके जमीन दिलाने के नाम पर रुपये लिए और जमीन न दिलाकर सारा पैसा हड़प लिया। अब वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 316(2), 115(2), 352, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।