Maharajganj News : जूनियर हाईस्कूल भर्ती का आखिर खुलने वाला है ताला ! 2021 से नियुक्ति अब फाइनल रेस में

    01-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। 2021 की परीक्षा के बाद से जूनियर हाईस्कूल में भर्ती की राह देख रहे थे अभ्यर्थियों का लम्बा इंतजार ख़त्म होने की कगार पर है। बेसिक शिक्षा निदेशालय से जिला बेसिक कार्यालय से जूनियर हाई स्कूल शासकीय, अशासकीय, एडेड स्कूलों की सूची व रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। विभाग 2 नवंबर तक भेजने की तैयारी में जुटा है। उम्मीद है कि नवंबर में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन का मौका मिल सकता है।


जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक चयन परीक्षा-2021 की भर्ती प्रक्रिया पटरी पर लौटी है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय की तरफ से संशोधित परीक्षा परिणाम के आधार पर भर्ती को मंजूरी मिली है। साथ ही पत्र जारी कर स्कूल संख्या व रिक्त पदों की जानकारी दो नवंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया का विवरण और दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर आने की उम्मीद है।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलेगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक पद और सहायक अध्यापकों के लिए भर्ती की प्रक्रिया मार्च 2020 में ही शुरू हुई। परीक्षा भी वर्ष 2021 में हुई लेकिन प्रशासनिक कारणों से नियुक्ति अटकी पड़ी थी। इस वर्ष जब सितंबर में शासनादेश जारी हुआ है तब से विभाग प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में जुटा है।

जूनियर हाईस्कूल के सभी स्कूलों की संख्या और रिक्त पदों की जानकारी के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों से सूचना मांगी गई है। यह रिपोर्ट 2 नवंबर तक निदेशालय प्रेषित कर दी जाएगी।