Maharajganj News : स्कूलों में शुरू होगी ट्रेनिंग, बच्चे सीखेंगे अच्छी आदतें, जानें क्या है मिशन
01-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। जनपद के 278 माध्यमिक स्कूलों में नवंबर व दिसंबर में शिविर लगाकर अच्छी आदतों का आत्मज्ञान दिया जाएगा। ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास को माध्यमिक शिक्षा विभाग की तरफ से मंजूरी दी गई है। निर्देश प्राप्त होने के बाद डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी 278 स्कूलों के लिए पत्र जारी कर दिया है।
जनपद में 278 माध्यमिक स्कूलों में 1.17 लाख विद्यार्थियों का नामांकन है। इन विद्यार्थियों के लिए नवंबर व दिसम्बर में उनके स्कूल में ही शिविर लगाया जाएगा। ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से एनएमबीए (नशा मुक्त भारत अभियान) देश से विश्व के 135 राष्ट्रों तक पहुंचाने की मुहिम शुरू की गई है।
देश के 4500 स्कूलों में यह शिविर लगाकर नशा छोड़ने व सेहत के साथ मानसिक मजबूती का पाठ पढ़ाया जा चुका है। अब इस अभियान में माध्यमिक शिक्षा परिषद भी जुड गया है। सचिव स्तर से निर्देश जारी होने के बाद जनपद में भी सभी माध्यमिक स्कूलों में इस शिविर को अनुमति देने का निर्देश डीआईओएस की तरफ से जारी किए गए हैं।
नवंबर व दिसंबर यह शिविर लगाए जाएंगे। बता दें कि ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय देश की बड़ी आध्यात्मिक संस्था है। यह संस्थान विभिन्न कार्यों के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए कार्य करती है।