Maharajganj News : सपनों का सफर बना जालसाजी का जाल, विदेश भेजने के नाम पर हड़पे 1 लाख 36 हजार
01-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का एक और नया मामला प्रकाश में आया है। यहां के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी किशन वर्मा ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उन्हें किर्गिस्तान भेजने का झांसा देकर 1 लाख 36 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अब केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
किशन वर्मा ग्राम रुधौली भावचक के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई अंकित वर्मा को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए उन्होंने आरोपी राकेश भारती निवासी ग्राम बरवां राजा को पैसे दिए थे।
किशन के अनुसार हमने पूरी रकम सौंप दी, लेकिन राकेश ने कोई व्यवस्था नहीं की और धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में दो बार थाने में शिकायती पत्र दिया। पहली कार्रवाई के बाद आरोपी ने सात मई 2025 को मात्र 20 हजार रुपये लौटाए, लेकिन बाकी राशि का कोई अता-पता नहीं।