Maharajganj News : पासपोर्ट में बदला नाम और DOB, डॉक्युमेंट्स में हेराफेरी कर फंस गया युवक
01-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया निवासी इशमोहम्मद खान पर पासपोर्ट बनवाने के लिए नाम की स्पेलिंग और जन्मतिथि में हेराफेरी करने का आरोप लगा है। पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया यह कूटरचित दस्तावेज का मामला पाया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, इशमोहम्मद खान ने पहला पासपोर्ट बनवाते समय पहचान पत्र पर नाम इएस मोहम्मद खान, पुत्र रियाजुद्दीन खान, पता इमिलिया, थाना कोतवाली, महराजगंज और जन्मतिथि 01.01.1978 दर्ज कराई थी। लेकिन मौलवी एक्जामीनेशन-2016 सर्टिफिकेट में उनकी जन्मतिथि 24.06.1990 अंकित है जिसका इस्तेमाल दूसरे पासपोर्ट के लिए किया गया।
इसके अलावा, ड्राइविंग लाइसेंस पर नाम इश मोहम्मद, पुत्र रियाजुद्दीन, पता इमिलिया और जन्मतिथि 01.01.1978 है। वहीं आधार कार्ड पर नाम इश मोहम्मद खान पता इमिलिया और जन्मतिथि 24.06.1990 दर्ज है।
आपातकालीन पासपोर्ट में नाम इश मोहम्मद खान, पता ईमिलिया और जन्मतिथि 01.01.1978 अंकित पाया गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए जानबूझकर नाम की स्पेलिंग और जन्मतिथि में बदलाव कर दिया। जो धोखाधड़ी और दस्तावेजों में कूटरचित का मामला है। जांच अधिकारी ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने की संस्तुति की, जिस पर केस दर्ज हुआ है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।