Maharajganj News : आयुष्मान कार्ड से अब नहीं होगा कोई वंचित ! ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुई नयी सुविधा
10-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे परिवार जो अब तक आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए हैं,उनके लिए खुशखबरी है। शासन स्तर से मिले निर्देश के तहत अब जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर छूटे हुए पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर तैयारी शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीब और कमजोर वर्गों के लिए संचालित की जा रही है, जिसके तहत प्रत्येक पात्र परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाता है।
अब तक जिले में 8 लाख 11 हजार 557 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कई परिवारों के आयुष्मान कार्ड इसलिए नहीं बन सके क्योंकि आधार नंबर या राशन कार्ड में नाम का मिसमैच था, थंब इंप्रेशन नहीं लग पा रहा था या डेटा अपलोड करने में तकनीकी समस्या आ रही थी।
इन सभी समस्याओं को देखते हुए शासन ने नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत छूटे हुए परिवारों का पंजीकरण अब स्थानीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर ही किया जाएगा, जिससे लोगों को जिला मुख्यालय या अन्य ब्लॉक स्तर पर भटकना न पड़े।