Maharajganj News : अब महिला ड्राइवर के साथ पूरा कीजिये सफर, परिवहन निगम का नया फैसला
11-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम संविदा पर सिर्फ परिचालक ही नहीं बल्कि चालक बनने का मौका भी महिलाओं को उपलब्ध कराएगा। महिलाओं को यह सहूलियत मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत दिया जा रहा है। महराजगंज डिपो में लंबे समय से संविदा चालक व परिचालकों की कमी बनी हुई है।
विभाग ने दो चरणों की भर्ती प्रक्रिया और रोजगार मेला आयोजित कर भर्तियां तो की हैं लेकिन अभी भी यहां 20 चालक व 10 परिचालकों की कमी बनी हुई है।
लांग रूट की बसों में दो चालकों को भेजना होता है लेकिन चालकों की कमी के कारण डिपो ऐसा नहीं कर पाता। लेकिन मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला चालकों की भर्ती कर डिपो यह दुश्वारी समाप्त करने की ओर अग्रसर हुआ है।
महिला चालकों को न सिर्फ अच्छा वेतन बल्कि वाहन चलाने की दक्षता के लिए विभाग समय-समय पर प्रशिक्षण भी देगा। महिला संविदा चालकों को जनपदीय रूटों की जिम्मेदारी दी जाएगी।