Bollywood News : रातों-रात बिगड़ी गोविंदा की तबियत, जुहू के अस्पताल में किया गया भर्ती
12-Nov-2025
Total Views |
Bollywood News : बॉलीवुड में इन दिनों बुरी नज़र चल रही है। बी-टाउन से एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है। धर्मेंद्र तो पहले से ही अस्पताल में हैं। उनके बाद प्रेम चोपड़ा और जितेंद्र की खराब तबीयत की जानकारी भी सामने आई थी और अब बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा की हालत भी ठीक नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, देर रात गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। एक्टर रात को अचानक ही अपने घर पर बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभिनेता जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती है और इस बात की जानकारी अभिनेता के दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने दी है।
गोविंदा का हेल्थ अपडेट उनके दोस्त ललित बिंदल ने दिया और उन्होंने बताया कि गोविंदा को अचानक अनकंफर्टेबल महसूस हो रहा था। इसी वजह से उन्हें रात को ही अस्पताल ले जाया गया। उनके सभी टेस्ट करवाए जा चुके हैं। अब उनकी रिपोर्ट्स का इंतजार हो रहा है. इसके अलावा, न्यूरो डॉक्टर की सलाह का भी इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है।
ललित बिंदल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अभिनेता के बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा है, 'मेरे प्रिय दोस्त गोविंदा को बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' इस पोस्ट के बाद अब फैंस चिंता में पड़ गए हैं। बॉलीवुड से एक के बाद एक स्टार्स की ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिस वजह से फैंस लगातार गोविंदा के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में गोविंदा को ब्रिच कैंडी अस्पताल में स्पॉट किया गया था। यहां पर अभिनेता धर्मेंद्र एडमिट है। इस मौके पर वह अभिनेता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे थे।