Sports News : ताइक्वांडो में चमका महराजगंज : डीएम ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित

    13-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले महराजगंज जिले के खिलाड़ियों को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सम्मानित किया। डीएम कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान डीएम ने खिलाड़ियों की मेहनत, प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन और बालिकाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना की। जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि हाल ही में मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक विजेता ममता कुमारी, अनुराग राज गौड़, नीलू पांडेय, जुबेर अहमद तन्नू, जरीना खातून, रोशन सहित आराध्या पटेल, नीतू यादव, रंजीत, सात्विक मद्धेशिया, रिजवान अहमद को सम्मानित किया गया।


इसके साथ ही 5 से 8 नवम्बर तक लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इसमें श्रेया पाठक, अंशिका श्रीवास्तव, जान्हवी पटेल, वैष्णवी गुप्ता, आदर्श कुमार, अन्मेश प्रताप सिंह, मोहम्मद अल्फ़ाज़, रुकसाना स्वर्ण पदक, अंकित यादव, उत्कर्ष सिंह, अंकित चौहान, सूर्या पाठक, रिया रजत पदक तथा आकृति गुप्ता, रसिका सिंह, अस्तित्व साहनी, अथर्व राय, अनुज विश्वकर्मा कांस्य पदक शामिल रहे।

डीएम ने नेशनल रेफरी उत्सव शर्मा, दयानंद त्रिपाठी एवं प्रशिक्षकों राहुल राय, रियाज अली, आकाश चौधरी, सौजन्य स्नेह प्रियदर्शी, फराज अहमद को उत्कृष्ट प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस दौरान धनंजय सिंह प्रधानाचार्य जीएसवी इंटर कॉलेज, अभिषेक पांडेय खेल प्रशिक्षक, दशरथ गुप्ता, जीवेश मिश्रा, रीतेश त्रिपाठी, राजकुमार जायसवाल, जियाउल हक, सलीम खान, दुर्गेश सिंह आदि विद्यालयों के प्रबंधक व अभिभावक उपस्थित रहे।