Maharajganj News : जेसीबी पहुंची तो बंद मिला गेट ! पनियरा ब्लाक की विवादित ज़मीन पर फिर टली कब्जे की कार्रवाई

    13-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। पनियरा ब्लाक परिसर में विवादित भूमि पर कब्जा दिलाने का मामला अब टकराव और रहस्य का रूप ले चूका है। गुरुवार को दूसरी बार कोर्ट अमीन मौके पर जेसीबी लेकर डिग्रीधारक को कब्जा दिलाने पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही ब्लाक परिसर के प्रवेश गेट पर ताला बंद कर दिया था।

लोग पैदल ही परिसर में आ-जा रहे थे। इस दौरान ब्लाक प्रमुख व बीडीओ के साथ कोर्ट अमीन की बातचीत हुई। कोर्ट से आए लोगों ने कार्यवाही शुरू करनी चाही, लेकिन जेसीबी लगाकर कब्जा हटाने की मंशा दूसरी बार भी पूरी नहीं हो सकी। मौके पर मौजूद ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, खंड विकास अधिकारी व डिग्रीधारक के बीच कुछ देर वार्ता हुई।


बताया जा रहा है कि इसमें तय किया गया कि मौके पर खड़ी बिल्डिंग को छोड़ कर सीमांकन करते हुए खाली जमीन पर कब्जा कर लिया जाय। लेकिन कोई भी निर्माण किसी पक्ष के द्वारा नहीं किया जाएगा। इस संबंध में ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ल ने बताया कि मौके पर जो भवन है, उसमें सरकारी योजनाएं संचालित होती हैं। उसके टूटने से सरकार का नुकसान होगा।

भवनों को बचाने के लिए खंड विकास अधिकारी द्वारा भी 3 नवंबर को कोर्ट में याचिका दायर कर अपना पक्ष रखा गया है। कोर्ट का जो फैसला होगा, उसका अक्षरशः पालन किया जाएगा। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया कि भीड़भाड़ को देखते हुए गेट में ताला बंद कराया गया था। इसे थोड़ी देर बाद खुलवा दिया गया। कब्जा दिलाने आये लोगों ने अपना सीमांकन आदि कर लिया है।

कोर्ट अमीन अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्ट की पूर्व अनुमति से जेसीबी द्वारा कब्जा दिलाना था। लेकिन गेट में ताला बंद होने के कारण जेसीबी अंदर नहीं जा सकी। मौके पर विवाद को देखते हुए सक्षम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कब्जे की कार्रवाई के लिए अनुरोध किया जाएगा। आगे उनके आदेशानुसार कार्रवाई होगी।