Maharajganj News : कहीं आपकी ब्रांडेड चप्पल भी डुप्लीकेट तो नहीं ? यहाँ के गोदाम से मिली भारी खेप
14-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। श्यामदेउरवा बाजार में एक कंपनी की नकली चप्पल बेंचने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो दुकानों और एक गोदाम से कुल 402 जोड़े नकली चप्पल बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई चप्पल कंपनी के जिम्मेदार मनीष गुप्ता की शिकायत पर की गई है। कंपनी को शिकायत मिली थी कि श्यामदेउरवा बाजार में उनकी कंपनी के नकली चप्पल बेचे जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर शिकायतकर्ता ने पहले दुकानों पर पहुंचकर नकली चप्पल बेचे जाने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। उपनिरीक्षक अनिकेत सिंह पुलिस बल के साथ बड़हरा मार्ग पर स्थित दुकान पर पहुंचकर जांच की।
जांच के दौरान कंपनी के ब्रांड के 72 जोडे कापी राइट चप्पल बरामद हुए। इस दौरान दुकानदार से पूछताछ की गई तो दुकानदार ने बताया कि चप्पल हाटा बाजार से लाया जाता है। इसके बाद पुलिस टीम बगल की दुकान से भी इसी ब्रांड के 75 जोड़े नकली चप्पल बरामद किए।
इस दुकानदार ने पुलिस को थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर में एक गोदाम के बारे में बताया। पुलिस ने उस गोदाम पर छापा मारा और वहां से भारी संख्या में नकली चप्पल बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि यह मकान किसी ने किराए पर ले रखा है। गोदाम से कुल 255 जोड़े नकली चप्पल बरामद किए गए।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मनीष गुप्ता की तहरीर के आधार पर कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।