Katrina Kaif Baby : फाइनली डिलीवरी के 7 दिन बाद कैटरीना हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, फैंस बेबी की एक झलक को बेताब

    14-Nov-2025
Total Views |

Katrina Kaif Baby : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 7 नवंबर, 2025 को बेटे का वेलकम किया था। इस जोड़ी ने इस गुड न्यूज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, "हमारी खुशियों की सौगात आ गई है। खूब प्यार और ग्रेटीट्यूड के साथ, हम अपने बेटे का वेलकम करते हैं। 7 नवंबर, 2025, कैटरीना और विक्की। "

वहीं बेटे के जन्म के सात दिन बाद कैटरीना कैफ को गुरुवार, 14 नवंबर की सुबह हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई।


गुरुवार की सुबह कैटरीना कैफ को अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया। एक्ट्रेस अपने न्यू बॉर्न बेटे संग गाड़ी में सवार होकर घर के लिए रवाना होती नजर आई। इसकी वीडियो सोशल माडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर, 2021 को एक इंटीमेट लेकिन ग्रैंड वेडिंग की थी। इस जोड़े ने राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवारा स्थित सिक्स सेंसेस रिसॉर्ट में अपने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की थी। तब से, दोनों कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।