Maharajganj News : स्वास्थ्य विभाग ने दिखाया एक्शन ! तीन अस्पतालों पर ताले और एक पर चला हंटर
14-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परतावल क्षेत्र में संचालित तीन निजी अस्पतालों और एक झोलाछाप क्लीनिक सेंटर का औचक निरीक्षण किया। दो निजी अस्पतालों का पंजीकरण रिन्यू नहीं होने और एक क्लीनिक सेंटर के पास किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर टीम ने तीनों को सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध और बिना पंजीकरण के अस्पतालों, पैथोलॉजी केंद्रों व झोलाछाप क्लीनिक के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जिले भर में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की विशेष जांच टीम सक्रिय हैं।
यह टीमें बारी-बारी से सभी निजी चिकित्सा संस्थानों का सत्यापन कर रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को एसीएमओ एवं निजी अस्पताल, पैथोलॉजी और झोलाछाप क्लिनिक के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार आर्या के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम परतावल क्षेत्र में पहुंची। टीम ने सबसे पहले परतावल बाजार में स्थित एक निजी अस्पताल का निरीक्षण किया।
दस्तावेजों की जांच में टीम ने पाया कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं हुआ था और संस्था बिना वैध अनुमति के मरीजों का इलाज कर रही थी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर टीम ने मौके पर ही अस्पताल को सील कर दिया।
इसके बाद टीम ने श्यामदेउवा गांव में स्थित एक अन्य निजी अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां भी रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं होने और आवश्यक कागजातों की अनुपलब्धता पाई गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया और संबंधित संचालक के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर ली। इसी क्रम में टीम ने श्यामदेउवा में ही संचालित झोलाछाप क्लीनिक सेंटर का भी निरीक्षण किया।
जांच के दौरान पाया गया कि क्लीनिक संचालक के पास किसी भी प्रकार का पंजीकरण नहीं था। टीम ने तुरंत क्लीनिक को सील कर दिया और संचालक को चेतावनी दी कि भविष्य में अवैध रूप से चिकित्सा कार्य करते पाए जाने पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोधवल गांव में स्थित एक निजी अस्पताल का भी निरीक्षण किया। यहां जांच में अस्पताल पंजीकृत पाया गया। अस्पताल में एक मरीज भर्ती था और एक चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद मिला।