Maharajganj News : सीमा पर खतरा ? नो मैन्स लैंड बना अवैध पार्किंग और डग्गमारियों का अड्डा, बेबस प्रशासन
14-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली में अवैध पार्किंग और डग्गामारी अपने चरम पर पहुँच गया है। आलम ये है कि इस धंधे में शामिल लोग इतने बेखौफ हैं कि खुलेआम सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस के सामने ही नो मैन्स लैंड पर वाहनों की पार्किंग कर यात्रियों को भर रहे हैं।
सुबह से लेकर देर रात तक निजी वाहन मुख्य सीमा गेट से रोडवेज बस स्टेशन गेट तक करीब 500 मीटर की दूरी में सड़क पर कतार लगाकर खड़े रहते हैं। ये वाहन नेपाल से आने वाले यात्रियों को भरने में जुटे रहते हैं। यह सिलसिला दिन-रात जारी रहता है।
नगर पंचायत प्रशासन ने सोनौली में एक पार्किंग स्थल बनाया है, जहाँ टैंपो, बस, ट्रक और कारें खड़ी होती हैं। नगर पंचायत प्रशासन ठेकेदार के माध्यम से इस पार्किंग स्थल पर खड़े वाहनों से शुल्क वसूलता है। हालांकि, इस आधिकारिक पार्किंग स्थल के पास भी डग्गामार वाहनों की भरमार रहती है, जिससे नेपाल से आने वाले यात्रियों को भरने की होड़ में अक्सर विवाद होते रहते हैं।
सोनौली रोडवेज बस डिपो के सहायक प्रबंधक संजय कुमार प्रेमी की शिकायत के बावजूद पुलिस और उप संभागीय परिवहन विभाग डग्गामार वाहनों के संचालन पर रोक लगाने में विफल रहे हैं। पुलिस पर डग्गामार वाहनों के निर्बाध संचालन के लिए वसूली के आरोप भी लगे हैं।
ठोस कार्रवाई न होने के कारण डग्गामार वाहनों ने नो मैन्स लैंड को ही पार्किंग स्थल बना लिया है, जिससे सीमा पर घुसपैठ की संभावना बढ़ गई है। नौतनवा के पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम ने बताया कि सोनौली मुख्य सीमा से वाहनों की अवैध पार्किंग और डग्गामारी को रोका जाएगा। वहीं, एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि डग्गामार वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही डग्गामार बसों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।