Maharajganj News : तीन दिन सख्ती ! सड़क पर लगे नाके और सड़क पर शुरू हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

    16-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग की सख्ती लगातार जारी है। तीन दिनों से जिलेभर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

विभागीय टीम ने कुल 180 वाहनों की जांच कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। चेकिंग के दौरान दो यात्री वाहन ओवरलोडिंग में पकड़े गए और तीन मालवाहक वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक सामान ढोते पाए गए।


नियमों के तहत तीनों मालवाहक वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया। इसके अलावा 26 वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी), 29 चारपहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट और 32 दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट चलते हुए पाए गए। सभी वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

स्कूल द्वारा संचालित अवैध टेंपो को भी जब्त कर कार्यालय में सीज किया गया। एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की लगातार जांच-पड़ताल की जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।