Maharajganj News : रील बनाने के चक्कर में किया ये काम और अब पहुँच गए अस्पताल

    17-Nov-2025
Total Views |

घुघली। क्षेत्र के बेलवा तिवारी गांव के पास रविवार को रील बनाने की कोशिश दो युवकों पर भारी पद गयी। रील बनाते समय बाइक सवार दो युवक बोलरों से टकरा गए। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको सीएसी घुघली भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रविवार की सुबह 9:30 बजे घुघली कप्तानगंज मार्ग पर बेलवा तिवारी गांव के पास हरपुर महंत निवासी सत्तार, 20 वर्ष व आसिफ, 22 वर्ष, तेज रफ्तार में बाइक चला कर रील बना रहे थे।


बाइक विपरीत दिशा से आ रही बेलोरो से टकरा गई। सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में बाइक चालक व सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली भेजा, जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

चौकी प्रभारी जखीरा दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों के इलाज की तुरंत व्यवस्था कराई गई। दोनों गाड़ियों को थाने पर लाया गया है।