Maharajganj News : चलती ट्रेन ! एक गलत कदम और सिसवा स्टेशन पर मचा हड़कंप

    17-Nov-2025
Total Views |

सिसवा बाजार। गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड स्थित सिसवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय यात्री नीचे गिरकर घायल हो गया। घायल को आरपीएफ के मदद से सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

रविवार को सिसवा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर गांधी धाम एक्सप्रेस पर चाय लेकर चढ़ते समय यात्री गिरकर घायल हो गया। वहां मौजूद आरपीएफ के जवान व स्थानीय लोगों के मदद से सीएचसी सिसवा पहुंचाया।


जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल के गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के जेब से मिले रेलवे टिकट और आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रदीप शाह (34) निवासी बोकाने पोस्ट पताही जिला मोतिहारी के रूप में हुई जो गांधीधाम से वापस अपने घर जा रहा था।