Maharajganj News : शादी के सीजन में बैंड बाजे वालों की चांदी लेकिन लोगों की बढ़ी टेंशन, जानें क्यों

    18-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। देवोत्थानी एकादशी के बाद सहालग की तैयारियां तेज हो गई हैं। लगभग हर दिन शादी-विवाह के आयोजन हो रहे हैं। शुभ तिथियां की संख्या सीमित होने के कारण एक ही दिन कई-कई मित्र रिश्तेदारों के निमंत्रण आने से लोगों की व्यस्तता बढ़ गई है।

सीमित लग्न मुहूर्त के कारण बरात की अगवानी के लिए बैंडबाजा का इंतजाम करना भी मुश्किल हो गया है। तय तिथि से एक माह पहले बुकिंग करना पड़ रही है। बैंडबाजा संचालक एक ही दिन में चार से पांच जगह बुक हैं।

भिटौली आशिकी बैंड के मो. आमिर के मुताबिक बैंडबाजा की बुकिंग दूरी, बैंड की ट्राली, साजसज्जा व आदमियों पर निर्भर है। इस वर्ष तो उनके यहां एक भी दिन बुकिंग नहीं हो सकती क्योंकि एक-एक दिन चार से 5 जगह बैंडबाजा बुक है। कहीं बरात विदा करने की बुकिंग है तो कहीं बरात के अगवानी की।

उन्होंने बताया कि 20 किमी के भीतर बुकिंग के लिए सबसे कम 35 हजार रेट है। भांगड़ा बैंड के संचालक मुश्ताक ली ने बताया कि नवंबर में 18, 21, 22, 23 ,25, 30 तो दिसम्बर में सिर्फ 4-5 तारीख को तेज लग्न है। सिर्फ उनके यहां ही नहीं बल्कि जिले में कोई बैंडबाजा इन तिथियों में नहीं मिलेगा।

अगर कस्बे की बुकिंग है तो बजाने वालों की आठ संख्या के आधार पर 40 से 55 हजार रुपये बुकिंग रेट है। इस समय जनवरी व फरवरी 2026 की बुकिंग चल रही।