Sports News : मिनी स्टेडियम में खेलों का महासंग्राम ! कौन बनेगा जिला स्तरीय चैंपियन

    18-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। पनियरा विधानसभा क्षेत्र के परतावल ब्लॉक के महंथ अवेद्यनाथ मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम, श्यामदेउरवा में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा एवं विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। बालक एवं बालिका वर्ग के लिए दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल सहित कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

यह खेल आयोजन 19 नवंबर तक चलेगा। आयोजन समिति के अनुसार जो प्रतिभागी यहां विजयी होंगे, वे जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।


मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सांसद खेल स्पर्धा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अनिवार्य हैं।

इस दौरान विधानसभा खेल संयोजक प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, ब्लॉक प्रमुख परतावल आनंद शंकर वर्मा, विवेक पटेल, जनार्दन सिंह, मनीष कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।