Maharajganj News : नकब काटकर लाखों उड़ाए ! सोते परिवार के घर में घुसा गैंग, इलाके में दहशत
19-Nov-2025
Total Views |
फरेंदा। बृजमनगंज के वार्ड संख्या 10 स्थित अहिल्या बाई नगर के टोला जहलीपुर में सोमवार की रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आयी है। एक मकान के पीछे से नकब काटकर घर के अंदर घुसकर चोर लाखों का सामान उठा ले गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, बृजमनगंज के वार्ड 10 निवासी आबिद हुसैन घर के बरामदे में और परिवार के अन्य सदस्य कमरे में सोए हुए थे। मकान मालिक सुबह जगे और कमरे के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था। दीवार में नकब कटा हुआ था।
उन्होंने शोर मचाया तो अन्य लोग भी मौके पर जुट गए। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बक्सा व कुछ कपड़े फेंके हुए थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने बक्से में सोने-चांदी के आभूषण व नकदी रखे हुए थे, चोर उसे उठा ले गए।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।