Maharajganj News : जर्जर तारों की मरम्मत ने रोकी शहर की रफ़्तार, घंटों की कटौती से घर-दुकान ठप
19-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। विद्युत उपकेंद्र मुख्यालय से जुड़े सभी 11 केवी फीडरों पर जर्जर और पुराने तारों को बदलने का कार्य जारी है। दिन में बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। इंदिरानगर, शास्त्री नगर, गांधीनगर, सुभाषनगर और सिविल लाइंस समेत पूरे नगर क्षेत्र के लोगों को बुधवार को कई घंटों तक बिजली न मिलने की समस्या से जूझना पड़ा।
सुबह आठ बजे से लेकर 2 बजे तक शहर के कई मोहल्लों में अचानक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे घरों के दैनिक कार्य प्रभावित हुए। बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई घरों में पानी की मोटर न चल पाने से पेयजल की समस्या हो गई।
इंदिरानगर और शास्त्री नगर के संगीता ने बताया की अचानक कटौती की वजह से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित हुई। कई लोगों के मोबाइल फोन और लैपटॉप चार्ज न होने से कामकाज में दिक्कत आई।
व्यापारियों ने भी कहा कि बिजली न होने से दुकानों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बिलिंग मशीनें और कूलर आदि नहीं चल पाए, जिससे कारोबार पर असर पड़ा। सिविल लाइंस विजय ,आलोक,धीरज गजेन्द्र आदि लोगों ने बिजली कटौती से बहुत परेशानी हुई। उधर, विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जर्जर तारों को बदलना अत्यंत आवश्यक हो गया था।
कई तार वर्षों पुराने थे और शॉर्ट सर्किट, ट्रिपिंग और विद्युत दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था। कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। कुछ फीडरों पर पुराने तार हटाकर नए कंडक्टर लगाने का काम अंतिम चरण में है।