Maharajganj News : ज़िंदा को दिखाया 'मृत' ! पेंशन घोटाले में ग्राम पंचायत अधिकारी ससपेंड

    02-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। शासन की लाभार्थी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर एक ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत एक जीवित लाभार्थी को मृत दिखाने के आरोप में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने ग्राम पंचायत अधिकारी रंगपाल चौधरी को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार, सेखुई, विकास खंड मिठौरा निवासी इंद्रावती देवी वर्ष 2017 से वृद्धावस्था पेंशन योजना की लाभार्थी हैं। उन्हें नियमित रूप से पेंशन मिल रही थी, लेकिन दो-तीन किस्तों से पेंशन बंद हो गई। पेंशन न मिलने से परेशान होकर उन्होंने अपनी शिकायत एक नवंबर 2025 को संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज कराई।


शिकायत के क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव की ओर से एक नवंबर 2025 के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन की सूची संबंधित विभाग को भेजी गई। सूची के परीक्षण में यह पाया गया कि इंद्रावती देवी पूर्व में पात्र लाभार्थी के रूप में पेंशन प्राप्त करती रही हैं। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ग्राम पंचायत अधिकारी रंगपाल चौधरी ने पेंशन सत्यापन के समय इंद्रावती देवी को मृतक के रूप में दर्ज कर दिया था, जबकि वह जीवित हैं।

इस गंभीर त्रुटि को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शासनादेश के विपरीत कार्य मानते हुए तत्काल जांच कराई। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि ग्राम पंचायत अधिकारी रंगपाल चौधरी ने लाभार्थीपरक योजना में लापरवाही बरती है, जिससे एक जीवित लाभार्थी को योजना के लाभ से वंचित होना पड़ा। साथ ही उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना की है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने रंगपाल चौधरी, ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया है।