Maharajganj News : मदरसा परीक्षाओं की उल्टी गिनती शुरू ! आज से ऑनलाइन भरे जायेंगे फॉर्म

    20-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। मदरसा शिक्षा परिषद से संचालित अरबी व फारसी की मुंशी, मौलवी व आलिम की परीक्षा को लेकर समय सारिणी जारी की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 20 नवंबर से मदरसे के प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर भरेंगे।

20 नवंबर से 19 दिसंबर तक परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अंतिम तिथि है।
प्रधानाचार्य, विद्यार्थियाें के आवेदन पत्रों को मदरसा के पोर्टल पर 20 दिसंबर तक भर सकेंगे। 22 दिसंबर को आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर लॉक करने की अंतिम तिथि रखी गई है।


छह से 12 जनवरी तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी परीक्षा केंद्रों का डाटा फीड कर परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाले मदरसों की मैपिंग व जियो लोकेशन फीड करेंगे। अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग या मदरसा बोर्ड की वेबसाइट से मदद ली जा सकती है।

विद्यार्थियों के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन के साथ ही परीक्षा सेंटर बनाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। परीक्षाएं एक से 15 फरवरी 2026 तक प्रस्तावित है।