Maharajganj News : घने जंगलों के बीच जेल से छूटे नाराज़ प्रेमी ने की ऐसी वारदात, कि फिर से पहुँच गया जेल
20-Nov-2025
Total Views |
निचलौल।
घने जंगलों के बीच स्थित कुड़िया देवी मंदिर के पास एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंदिर से बुधवार को दर्शन कर घर लौट रही एक युवती पर जेल से छूटे प्रेमी ने चाकू से हमला कर दिया। घायल युवती को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने घायल युवती की हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, एक युवती कुड़िया देवी मंदिर में दर्शन करने गई थी। वह पैदल घर के लिए लौट रही थी। पहले से दोस्त के साथ घात लगाए बैठे प्रेमी ने अचानक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी प्रेमी और उसका दोस्त मौके से भाग निकले। इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक युवती के हाथ में गंभीर चोट आई है। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल अस्पताल पहुंची थी। घायल युवती से पूछताछ में पता चला कि युवती की ओर से प्रेमी बजही निवासी विकेश गुप्ता पर दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज कराया गया था। मामले में युवक को जेल भेज दिया गया था।
युवक करीब एक महीने पहले जेल से छूटकर घर लौटा था। प्रेमिका द्वारा नाता तोड़ने पर नाराज युवक ने दोस्त के सहयोग से वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद तत्काल आरोपी युवक विकेश गुप्ता निवासी बजही को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी विकेश गुप्ता के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।