Maharajganj News : कुँए में झाँक रही थी निक्की और कुछ पलों में गायब ! फिर मिली लाश

    21-Nov-2025
Total Views |

सलेमगढ़। तमकुहीराज के बसडीला बुजुर्ग गांव के बरई टोला में बुधवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। कुँए में डूबने से एक युवती की मौत हो गई। गांव वालों के अनुसार युवती कुंए में झांक रही थी तभी वह गिर गई। कुंए में पानी अधिक होने के कारण डूब गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

बसडीला बुजुर्ग गांव निवासी काशीनाथ यादव की 20 वर्षीय बेटी निक्की कुमारी घर के पास बने पुराने कुआं में झांक रही थी।


इस दौरान उसके शरीर का संतुलन बिगड़ गया और वह कुंए में गिर गई, लेकिन घटना होते आसपास किसी ने नहीं देखा, कुछ देर बाद युवती की तलाश में घर वाले कुंए के पास गए तो उसका दुप्पटा मिला इसके बाद लोगों ने देखा तो कुंए में उसकी लाश पड़ी है।

किसी तरह उसे बाहर निकाले और पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से युवती की मौत की पुष्टि हुई है। थानाध्यक्ष तमकुहीराज सुनील वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।