Maharajganj News : 120 गाँवों की बदलेगी किस्मत ! KMC मेडिकल कॉलेज लेगा इन्हे गोद, फिर होगा ये फायदा
21-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और नव्या इंडिया फाउंडेशन ग्रामीण स्वास्थय सेवाओं में एक बड़ा ऐतिहासिक बदलाव लाने की तैयारी में हैं। भारत सरकार के राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में बड़ा कदम उठाया गया है।
संस्थान के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जनपद की 120 से अधिक ग्रामसभाओं को गोद लेकर उनमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने और ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का अभियान शुरू होगा। इसे लेकर बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में ग्राम प्रधानों की बैठक की गई।
बैठक में ग्राम प्रधानों को संस्थान की मौजूदा सुविधाओं और गोद लिए गांवों को मिलने वाली विशेष स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
सीईओ डॉ. एसएम रफीक ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम और समय पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए नियमित स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. देव चंद्रा ने बताया कि ग्राम सभाओं में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, मानसिक स्वास्थ्य एवं परामर्श सत्र, महिलाओं की समस्याओं (एनीमिया, ऑस्टियोपोरोसिस, हार्मोनल असंतुलन आदि) पर विशेष कार्यक्रम, बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा कार्यशालाएं, केएमसी की सभी योजनाओं की जानकारी एवं निशुल्क रजिस्ट्रेशन सहायता, सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग किया जाएगा। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7754901215 भी जारी किया गया है।
डॉ. चंद्रा ने सभी ग्राम प्रधानों से सक्रिय सहयोग की अपील की ताकि हर परिवार तक यह लाभ पहुंच सके। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विकास मल्ल ने कैथ लैब, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आलोक जायसवाल, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. आकांक्षा और जनरल सर्जन डॉ. समसुल ने अपने विभागों की आधुनिक सुविधाओं पर प्रकाश डाला।
प्रधानों ने भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए उपयोगी सुझाव दिए। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष अनिल जोशी सहित नौतनवा व लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कई प्रधान मौजूद रहे।