Maharajganj News : प्यास नहीं लग रही फिर सूख रहा शरीर ! एक दिन में डिहाइड्रेशन के पहुंचे 26 मरीज

    21-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज।
 तापमान लगातार गिर रहा है और ठंड हर दिन और सख्त होती जा रही है। ठंड में गर्मी की तुलना में लोगों को प्यास कम लग रही है। लोग पानी पीने में कोताही कर रहे। ऐसे में शरीर को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा जिससे डिहाड्रेशन के मामले बढ़े हैं। 

गुरुवार को 26 रोगियों में कमजोरी, त्वचा रोग की अधिकता का कारण डिहाड्रेशन पाया गया। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के आधार पर भरपूर पानी व इलेक्ट्राल इत्यादि लेने की सलाह दी।


गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 893 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी वायरल, फ्लू के बाद त्वचा रोग के रहे। इसके अलावा कमजोरी, सिरदर्द, चक्कर आना और त्वचा रूखी होने जैसी शिकायत वाले रोगियों की जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि त्वचा रोग की अधिकता का कारण डिहाइड्रेशन है।

ऐसे रोगियों की जांच रिपोर्ट देखकर डाॅ. रंजन ने दवा परामर्श व एहतियात की सलाह दी। कहा कि सर्दी का असर बढ़ने से डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ी है। लोग समझते हैं कि पानी की कमी सिर्फ गर्मी में होती है, लेकिन ठंड का मौसम भी शरीर से तरल पदार्थ तेजी से कम करता है। ठंड के कारण प्यास कम महसूस होती है, लोग पानी पीने में लापरवाही करते हैं।