Maharajganj News : राहत की बात : अगले हफ्ते से टूटेगी पांच साल से चल रही ये परेशानी !
22-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। पनियरा के ग्राम पंचायत तेंदुअहिया गांव के झुलनीपुर नहर पर जर्जर पुल पिछले पांच साल से मुसीबत का पहाड़ बना हुआ था। इस का निर्माण कार्य अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा। पुल के निर्माण के बाद क्षेत्र के हजारों लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
लंबे समय से क्षतिग्रस्त यह पुल ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। विभाग के स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और कार्यदायी संस्था को शीघ्र ही निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
निर्माण पर करीब 75 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है। ग्राम पंचायत तेंदुअहिया के झुलनीपुर नहर पर स्थित यह पुल लगभग पांच वर्षों से क्षतिग्रस्त है। पुल की जर्जर स्थिति के कारण कई बार लोग वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करते हैं।
सिंचाई खंड प्रथम सहायक अभियंता जयहिंद भारती ने बताया कि नहर की सिल्ट सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। अगले सप्ताह पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। प्राथमिकता है कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा हो जाए।