Maharajganj News : स्कूल गयी नाबालिग लापता ! रातभर ढूंढने के बाद ये सच्चाई आयी सामने

    22-Nov-2025
Total Views |

नौतनवा। परसामलिक थाना क्षेत्र निवासी एक गांव के व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर नौतनवा क्षेत्र के ही एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में स्कूल गई नाबालिग बेटी को युवक बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और विरोध करने पर धमकाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि 15 नवंबर को उनकी बेटी नौतनवा थाना क्षेत्र में स्थित एक विद्यालय में पढ़ने के लिए गई हुई थी। शाम को घर नहीं लौटी। छानबीन करने पर पता चला कि उसे रतनपुर निवासी रिंकू गिरी उर्फ पप्पू नामक युवक अपने साथ लेकर फरार हो गया है।


आरोप है कि जब शिकायतकर्ता ने युवक को फोन कर इसका विरोध किया तो उसने जानमाल की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिंकू गिरी उर्फ पप्पू निवासी रतनपुर के विरुद्ध अपहरण और जान से मारने की धमकी देने की धारा में प्राथमिक दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।