Maharajganj News : शराब के ठेकों के पास खुली इन दुकानों पर छापेमारी, फिर पुलिस ने लिया ये एक्शन

    22-Nov-2025
Total Views |

सोनौली। अंग्रेजी शराब की दुकानों के पास खोली गई चखना की दुकानों पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम, आबकारी निरीक्षक गौरव चंद्र और थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने किया।

इसके अलावा टीम ने सोनौली टेंपो, स्टैंड और कुंसेरवा क्षेत्र में दुकानों व वाहनों की भी गहन जांच की। जांच के दौरान टीम ने अनियमितता पाए जाने पर एक वाहन को सीज कर दिया।


इसके अलावा चार वाहनों से कुल 10,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। स्थानीय सचिन चौधरी, अभिषेक वर्मा, नंदलाल, अरविंद कुमार, छेदीलाल, सोनू, जगरनाथ ने कहा कि शराब के ठेकों के पास अनियंत्रित चिखना की दुकानों के कारण विवाद और शोरगुल की स्थिति बनी रहती है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऐसी संयुक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।