Maharajganj News : सीटी स्कैन ठप ! दो दिन से जिला अस्पताल में मरीजों की सांसें अटकीं
24-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। जिला अस्पताल में बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। सीटी स्कैन कक्ष का सीपीयू अचानक खराब हो गया, जिसके कारण दूसरे दिन भी जांच नहीं हुई। इससे मरीज संग तीमारदार परेशान रहे।
100 बेड वाले जिला अस्पताल में सीटी स्कैन जांच की भी व्यवस्था है। सिटी स्कैन जांच पूरी तरह नि:शुल्क है। नि:शुल्क और उच्च क्षमता की सीटी स्कैन मशीन के चलते जांच कराने के लिए हर रोज मरीजों की भीड़ होती है। शुक्रवार को सीटी स्कैन कक्ष में लगा सीपीयू खराब हो गया।
कार्यदायी संस्था के तकनीशियन की टीम सीपीयू ठीक करने में जुटी है। लेकिन शनिवार की की शाम तक खराबी दूर नही हुई।
लगातार दो दिन से सीटी स्कैन जांच नही होने से मरीज संग तीमारदार परेशान रहे। शनिवार को अस्पताल पहुंचे तीमारदार रघुनंदन ने बताया कि दो दिन से सीटी स्कैन जांच कराने के लिए आ रहा हूं। लेकिन मशीन खराब होने का हवाला देकर घर भेज दिया जा रहा है।
दूरी के चलते आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। रामदयाल ने बताया कि उधर बिजली नही रहने से सीटी स्कैन जांच नही हुई। अब सीपीयू खराब हो गया है। अब प्राइवेट सेंटर जाकर सीटी स्कैन जांच कराना पड़ेगा। ममता ने बताया कि सास की सिर में दर्द है। डॉक्टर ने सीटी स्कैन जांच कराने की सलाह दिया है। लेकिन दो दिन से जांच नहीं हो रही है।