Maharajganj News : आखिर कब मिलेगी आधुनिक जांच की सुविधा? विभाग ने जारी की क्रांतिकारी योजना

    25-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं और सुदृढ़ होंगी। स्वास्थ्य विभाग ने ऑटो एनालाइजर और हीमेटोलॉजी एनालाइजर मशीनें स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार की है। इन मशीनों के लगने से ग्रामीण एवं दूरदराज के मरीजों को पैथोलॉजी में जांच के लिए जिला अस्पताल या निजी लैब पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार, जिले में 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और एक अर्बन पीएचसी संचालित हैं। अब तक पीएचसी स्तर पर केवल सीमित जांचें ही उपलब्ध हैं। एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल, सीआरपी या सीबीसी जैसी अन्य महत्वपूर्ण जांचों के लिए मरीजों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।


स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, नई व्यवस्था लागू होने के बाद एक ही स्थान पर करीब 60 से अधिक जांचों की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। ऑटो एनालाइजर मशीन से बायोकेमेस्ट्री की लगभग 56 जांचें संभव होंगी। इसमें लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी), किडनी फंक्शन टेस्ट (केएफटी), लिपिड प्रोफाइल, यूरिक एसिड, सी-रिएक्टिव प्रोटीन (सीआरपी), आरए फैक्टर, इमाइलेज, लाइपेज सहित कई महत्वपूर्ण जांचें शामिल हैं।

इसी तरह, हीमेटोलॉजी एनालाइजर मशीन से कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत हीमोग्लोबिन, डब्ल्यूबीसी, आरबीसी, प्लेटलेट्स काउंट, एमसीवी, पीडीडब्ल्यू, एमसीएच, न्युट्रोफिल, लिम्फोसाइट सहित लगभग पंद्रह प्रकार की हेमेटोलॉजी जांचें होंगी। इससे एनीमिया, इंफेक्शन, ब्लड डिसऑर्डर और कई अन्य बीमारियों की पहचान समय से हो सकेगी।