Maharajganj News : गिरती दीवारों के साये में मासूमों की पढाई ! बड़हरा शिवनाथ का आंगनबाड़ी केंद्र बना खतरे की घंटी
25-Nov-2025
Total Views |
लक्ष्मीपुर। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के बडहरा शिवनाथ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन पूरी तरह से जर्जर होकर मौत का साया बन चुका है। दीवारों में दरारें पड़ चुकी हैं और प्लास्टर टूट कर गिर रहा है। भवन के जर्जर स्थिति को देखते हुए दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जा रही है।
भवन की स्थिति इतनी खराब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को भवन के बाहर बैठाने को मजबूर हैं। इसके बावजूद नौनिहालों की देखभाल और शिक्षा इसी भवन में संचालित की जा रही है। बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय ग्राम प्रधान श्रीनिवास ने बताया कि यह भवन लगभग दस वर्ष पूर्व बनाया गया था, लेकिन आज इसकी हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि कई बार इसकी मरम्मत या नए भवन की मांग अधिकारियों से की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। प्रधान के अनुसार इतने जर्जर भवन में बच्चों को बैठाना, बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा है। मजबूरन बच्चों को खुले में बैठाकर पढ़ाना पड़ता है।
ग्राम पंचायत में कुल दो आंगनबाड़ी केंद्र हैं। एक केंद्र पर 82 और दूसरे पर 30 बच्चे नामांकित हैं। नौनिहालों के अभिभावकों ने चिंता जताते हुए कहा कि वे बच्चों को आंगनबाड़ी भेजते समय हमेशा भय में रहते हैं कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। मामले पर सीडीपीओ लक्ष्मीपुर रामजनम यादव ने बताया कि पूरे मामले की जांचकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।